Department of Hindi
हिंदी विभाग
ए.आर.
बुर्ला
वरिष्ठ महिला महाविद्यालय,
सोलापुर
हिंदी
विभाग की स्थापना
1992
में हुई। इस विभाग में दो सहायक
अधिव्याख्याता कार्यरत है। मई
2022
में हिंदी विभागअध्यकक्षा
प्रा.
डॉ.प्राजक्ता
जोशी
मॅडम सेवानिवृत होने पर,
उनकी जगह दो सहायक अधिव्याख्याता तासिका
तत्व पर कार्यरत है । सन
2023
में प्रा.
डॉ.
राजेंद्र वडजे सर
इनकी संचालक राष्ट्रीय सेवा योजना
विभाग,
पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी
होळकर सोलापुर विद्यापीठ
पद पर नियुक्ति होने से दो सहायक
अधिव्याख्याता नियुक्त किए गए।
हिंदी
विभाग बी.
ए प्रथम वर्ष से लेकर बी.ए
तृतीय
भाग तक हिंदी विषय के अध्यापन के साथ-साथ
रोजगार परक(प्रमाणपत्र
कोर्स)
भी चलाया जाता है ।विभाग की ओर से
राष्ट्रीय संगोष्ठी
,छात्र
संगोष्ठी,
वेबीनार
,कार्यशालाओं
का आयोजन किया जाता है ।14
सितंबर
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में
14
से
28
सितंबर
तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। उसके
अंतर्गत निबंध,
काव्यवाचन,
वक्तृत्व
,हिंदी
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि
प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ।
इसके
माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास
,हिंदी
साहित्य के प्रति रुचि,
हिंदी भाषा की व्यवहारिकता आदि बातें
विकसित की जाती है ।
सोलापुर
में स्थित विभिन्न महाविद्यालय के साथ
हिंदी विभाग ने समझौता ज्ञापन(MOU)
किया है ।निम्नलिखित महाविद्यालय के नाम-
1)
डी.बी.एफ
दयानंद कला एवं शास्त्र महाविद्यालय,
सोलापुर
2)
लक्ष्मीबाई भाऊराव पाटील
महिला महाविद्यालय,
सोलापुर
3)
यु.ई.एस
महिला महाविद्यालय,
सोलापुर
इन
महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान से
विभिन्न प्रकार की गतिविधियां छात्राओं के
लिए आयोजित की जाती है।
छात्राओं
को प्रकल्प दिए जाते हैं। विभागीय
ग्रंथालय के माध्यम से उसे पूरा करती है।
विभिन्न विषयतज्ञों को बुलाकर व्याख्यानों
का आयोजन किया जाता है।
छात्राओं
के लिए हर वर्ष सेतु अध्यापन,
धीमी गति और तीव्र गति के
छात्राओं के लिए विभिन्न व्याख्यान उपक्रम
का आयोजन किया जाता है। विभाग की पूर्व
छात्र प्रा.
संगीता विष्णु भोसले-नेट,
प्रा.रईसा
पठाण सेट और नेट परीक्षाएं उत्तीर्ण हुई
है। प्रा.
डॉ.
राजेंद्र वडजे सर जी को हिंदी अध्ययन
मंडल में बी
.ए
द्वितीय वर्ष सदस्य के रूप में नियुक्त
किया गया है। डॉ राजेंद्र वडजे सर
जी को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर,
सोलापुर विश्वविद्यालय,सोलापुर
के शोध निर्देशक के रूप में
नियुक्त हुई है। दो छात्र उनके मार्गदर्शन
में पी
.एच
.डी
अनुसंधान का कार्य कर रहे हैं।
Faculty:
Sr.No. |
Name of
Faculty |
Photo |
1 |
Name :प्रा. डॉ. राजेंद्र कैलास वडजे
Qualification :एम.ए, एम.फिल, नेट, पीएच. डी
Designation :
Experience : 15 years
Email Id :rk.wadje@gmail.com
View Profile (Full Resume ) |
 |
2 |
Name : प्रा.डॉ.बताले दरेप्पा मल्लिनाथ
Qualification :एम.ए, बी.एड, सेट, पीएच. डी
Designation :
Assistant
Professor
Experience : 10 ears
Email Id :batale2012@gmail.com
View Profile (Full Resume ) |
 |
3 |
Name
:प्रा.पठाण रईसा चाँद
Qualification :एम.ए, सेट ,नेट
Designation : Assistant Professor
Experience : 2 Years
E-mail :
raisapathan3@gmail.com
View Profile (Full Bio-data) |
|
4 |
Name : प्रा. निर्मला बालराज कर्रे
Qualification : एम. ए, सेट
Designation : Assistant Professor
Experience : 1 Years
E-mail :saranginirmala24@gmail.com
View Profile (Full Resume ) |
|
5 |
Name :प्रा.धीरज रामलिंग राजगुरु
Qualification :एम.ए, नेट
Designation :
Assistant
Professor
Experience : 1 years
Email Id :dhirajrajguru708@gmail.com
View Profile (Full Resume ) |
|
|